ED ने पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को किया गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय( ED) अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई करने और मनी लॉड्रिंग मामले की जांच कर रही है।

ED सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान गुरुवार की रात ED की टीम ने कार्रवाई करते हुए लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान कंपाउंड से मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

ED ने साहिबगंज पुलिस को दोनों का पता लगाने को कहा

गिरफ्तार करने के बाद बच्चू यादव से ED की टीम पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि Bachchu Yadav को ED ने कई बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह ED के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद बच्चू यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

ED ने साहिबगंज में बीते 26 जुलाई को दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त कर लिया था। इसके साथ ही ED ने Sahibganj Police को दोनों का पता लगाने को कहा था।

Share This Article