रांची: ED ने रांची पुलिस (Ranchi Police) से प्रेम प्रकाश के घर से बरामद AK-47 में मामले में FIR दर्ज करने को कहा है।
ED सूत्रों ने सोमवार को बताया कि Police आपराधिक जांच के लिए शिकायत दर्ज नहीं करती है, तो ED इसके लिए अदालत में गुहार लगायेगी। ED पहले ही दोनों हथियार Ranchi Police की हिरासत में जमा करा चुकी है।
रांची पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को Suspend कर दिया
वहीं दूसरी ओर अपने आधिकारिक हथियारों को गलत तरीके से रखने के लिए निलंबित किये गए कांस्टेबल मुकेश कुमार और श्यामल होरो ने ED को बताया कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है, और वे अपने वरिष्ठ के आदेशों का पालन कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इन Police वालों ने ED को बताया है कि वह निर्देश के अनुसार प्रेम प्रकाश के बॉडीगार्ड (Body Guard) के तौर पर काम कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बीते 24 अगस्त को प्रेम प्रकाश के हरमू रोड स्थित आवास से दो AK 47 और 60 गोलियां बरामद की गयी थी। मामले में रांची पुलिस (Ranchi Police) ने दो पुलिसकर्मियों को Suspend कर दिया था।