“Educ Dept Raises BRP-CRP Honorarium, Issues Notification” : झारखंड में BRP-CRP के लिए बड़ी खुशखबरी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने उनका मानदेय बढ़ा दिया है।
Cabinet से स्वीकृति मिलने के बाद इस संबंध में विभाग ने Notification जारी कर दिया है। झारखंड में 745 BRP व 2289 CRP कार्यरत हैं। मानदेय में बढ़ोतरी एक अप्रैल 2024 से लागू होगी
अधिसूचना के अनुसार, BRP-CRP के मानदेय में 7100 से 8500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है। प्रशिक्षित BRP को अब 26000 रुपए और अप्रशिक्षित को 24500 रुपए मानदेय मिलेगा।
प्रशिक्षित सीआरपी को अब 24200 रुपए मिलेंगे, तो अप्रशिक्षित को 22600 रुपए मानदेय मिलेगा। BRP को प्रतिमाह अनुश्रवण भत्ता 1200 रुपए और मोबाइल Internet के लिए प्रतिमाह 300 रुपए मिलेंगे।
CRP को प्रतिमाह अनुश्रवण भत्ता 1000 रुपए और मोबाइल इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 300 रुपए मिलेंगे।