“Hotel Ashok Employees Threaten Suicide Over Unpaid Wages”: बुधवार को झारखंड के Hotel अशोक के कर्मचारियों ने सामूहिक आत्मदाह की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार, इसे लेकर उन्होंने President द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, PM नरेंद्र मोदी, झारखंड के CM, बिहार के Governor, रांची के सांसद सांसद संजय सेठ सहित राज्य सरकार के कई अधिकारियों को भी E-mail के जरिए संदेश भेजा है।
15 अगस्त को सामूहिक आत्मदाह की धमकी
E-mail में बताया गया है कि 15 अगस्त को दोपहर दो बजे होटल परिसर के समक्ष आत्मदाह करेंगे। होटल के कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि समस्या पर ध्यान दिलाने के लिए 29 दिनों से लगातार राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, CM सहित कई अधिकारियों को ई-मेल भेजा जा रहा है।
लेकिन, उनकी समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 महीने से हमें वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों के परिवार की माली हालत खराब है।
इस स्थिति में उनके पास और कोई चारा नहीं है।