रांची में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 260 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। मामले में तीन लोगों धीरज कुमार, श्यामसुंदर साव ऊर्फ छोटू और चंदन कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है

News Desk
1 Min Read

“Excise Raids in Ranchi; 3 Arrested with 260 Boxes of Liquor”: रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को पंडरा ओपी के नोवा नगर में छापेमारी की गयी।

छापेमारी के क्रम में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। मामले में तीन लोगों धीरज कुमार, श्यामसुंदर साव ऊर्फ छोटू और चंदन कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है।

घटनास्थल से 260 पेटी में तूफानी के IQ देशी शराब टाटा Truck, दो Auto और देशी शराब 2246.4 लीटर बरामद किया गया है।

Share This Article