ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च, रांची ग्रामीण SP ने की आपसी भाईचारे के साथ पर्व ममाने की अपील

इस दौरान कांके थाना के होचर और सुकुरहुटु क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को देखते हुए CRPF कंपनी के A2-32 बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया गया

News Desk
0 Min Read

Flag march in rural areas: मुहर्रम (Muharram) को लेकर रांची के ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान कांके थाना के होचर और सुकुरहुटु क्षेत्र में मोहर्रम पर्व को देखते हुए CRPF कंपनी के A2-32 बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया गया। ग्रामीण SP ने लोगों से सदभावना पूर्वक आपसी भाईचारा रखते हुए पर्व मनाने का आग्रह किया।

Share This Article