रांची में मुहर्रम को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

रांची में मुहर्रम को लेकर रांची के सिटी SP के नेतृत्व में सोमवार को फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला गया।

Central Desk
1 Min Read

Flag march taken out in Ranchi regarding Muharram: रांची में मुहर्रम को लेकर रांची के सिटी SP के नेतृत्व में सोमवार को फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला गया।

फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड, डेली मार्केट, उर्दू लाइबेरी, अंजुमन प्लाजा, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक और चर्च रोड होते हुए निकाला गया। इस दौरान CRPF की महिला बटालियन भी फ्लैग मार्च में शामिल हुई।

मौके पर कोतवाली DSP, कोतवाली थाना प्रभारी, डेली मार्केट थाना प्रभारी, हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी, लोअर बाजार थाना प्रभारी और सर्जेंट मेजर सहित कई पुलिस पदाधिकारी फ्लैग मार्च में मौजूद रहे ।

सिटी SP ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की गयी। साथ ही असमाजिक तत्वों को चेतावनी दी गयी कि रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

Share This Article