रांची: स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडारोहण समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को Full Dress Rehearsal हुआ।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और SSP किशोर कौशल की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) किया गया। उपायुक्त एवं SSP ने Parade की सलामी ली।
उपायुक्त और SSP ने सभी पार्टियों को Parade से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया।
समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की Joint Briefing हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ Police अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया
अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था ने ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय Police अधीक्षक की ओर से निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को ठीक से समझ लें, जहां जिनकी Duty लगी है एक बार जाकर देख लें।
उन्होंने सारे मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करने को कहा। SSP किशोर कौशल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें। कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर प्रवेश न करें।
ये प्लाटून होंगे परेड में शामिल
Ranchi के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे। इस दौरान 13 प्लाटून परेड में शामिल होंगे।
इनमें CRPF, ITBP, CISF, SSB, झारखंड जगुआर, Zap 1 और जैप का एक प्लाटून बैण्ड पार्टी, जैप 2, जैप 10, NCC SR-A Platoon (Girls), NCC SR एक प्लाटून (Boys), रांची पुलिस (Woman) एक प्लाटून, रांची पुलिस (पुरुष) एक प्लाटून और Home Guard एक प्लाटून एवं एक प्लाटून Band Party शामिल है।