रांची: तुपुदाना टीओपी में पदस्थापित महिला दारोगा संध्या टोपनो (sandhya topno) की हत्या पर बुधवार को आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो (Sudesh Kumar Mahto) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी में इस तरह की घटना, सरकार की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न चिह्न है।
सरकार राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को गंभीरता से ले। साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य की बलिवेदी (Sacrifice) पर अपने प्राणों की आहुति देने वाली जांबाज दरोगा संध्या टोपनो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार और परिजनों को मेरी तरफ से गहरी संवेदना।