रांची में पैसा लेकर घर नहीं बनाने वाले 500 लाभुक की हुई पहचान, कार्रवाई की तैयारी

News Alert
1 Min Read

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) का पैसा लेने के बाद भी घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) कार्रवाई करेगा।

बताया गया कि 500 ऐसे लाभुक हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त लेने के बाद भी घर बनाने का काम शुरू नहीं कराया है।

नगर आयुक्त Shashi Ranjan ने सीटी मैनेजरों को निर्देश दिया है कि वैसे सभी लाभुकों से संपर्क स्थापित कर जल्द से जल्द काम शुरू कराएं।

लाभुकों को चार किस्त में दो लाख 25 हजार मिलते हैं

जो लाभुक घर नहीं बनाना चाहते हैं, उनसे पैसा वापस कराया जाए। नगर निगम का ओर से ऐसे लाभुकों को लगातार नोटिस भी भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत घर बनाने के लिए लाभुकों को चार किस्त (Four installments) में दो लाख 25 हजार मिलते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article