“Criminals Assault Workers at Ranchi Bridge Construction Site”: राजधानी रांची के Mcluskieganj में अपराधियों ने अति संवेदनशील माने जाने-वाले बसरिया (हरहु टोला) क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पुल के निर्माण में लगे दो मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि निर्माणधीन पुल के पास दो मजदूर रात में भोजन की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व दिशा की ओर से दो नकाबपोश अपराधी घटनास्थल पर आ धमके और मजदूरों को बंधक बनाते हुए पिटाई शुरू कर दी।
इस दौरान दूसरे मजदूर ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। इसके बाद एक अपराधी ने बचाव में हथियार निकालकर हवाई Fireing की और दो मजदूर दिलीप राम व गुड्डू राम को रॉड से मारकर घायल कर दिया।
जाते-जाते अपराधियों ने उनके Mobile छीन लिये और जंगल की ओर भाग गये। सूचना मिलने के मैक्लुस्कीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। दोनों मजदूर लेस्लीगंज के रहने वाले हैं।
इस संबंध में बुधवार काे खलारी के DSP R.N चौधरी ने बताया कि निर्माणस्थल पर बिना जानकारी दिए संवेदक ने कार्य प्रारंभ किया था, जिसका लाभ अपराधियों ने उठाया है।
जल्द ही कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 मई की रात कुछ हथियारबंद अपराधियों ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित रांची चामा चतरा मुख्य मार्ग पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त सभी किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकले थे।
ये वारदात उस वक्त हुई थी जब SIPL कंपनी द्वारा BSNL का Optic फाइबर बिछाने का कार्य किया जा रहा था। हालांकि, इस दौरान एक मजदूर औरंगाबाद निवासी संजय भुइंया कंटेनर के अंदर ही छुपकर रह गया और आगजनी में उसकी मौत हो गयी थी।
कंपनी का कंटेनर और उसके अंदर रखा HDD मशीन, DG ट्रैकर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया था।