झारखंड हाई कोर्ट ने अमन श्रीवास्तव के शूटर को दी जमानत

अदालत ने उसे इस शर्त पर जमानत दी है कि उसे ट्रायल के दौरान सभी तारीखों में निचली अदालत में सशरीर उपस्थित होना होगा

News Desk
1 Min Read

Jharkhand High Court: झारखंड हाई कोर्ट (High Court) ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कुख्यात शूटर शिव कुमार उर्फ शिवेंद्र को जमानत दे दी है।

शिव कुमार के खिलाफ पलामू Panki Police Station में दर्ज जीतू कुमार की हत्या का मामला दर्ज है। इस केस में शिव कुमार की गिरफ्तारी 12 जनवरी, 2023 को की गयी थी। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में था।

शिव कुमार ने अपने अधिवक्ता अमन कुमार राहुल के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की थी। जमानत याचिका पर हाई कोर्ट के जस्टिस दीपक रौशन की डबल बेंच में साेमवार काे सुनवाई हुई।

अदालत ने उसे इस शर्त पर जमानत दी है कि उसे ट्रायल के दौरान सभी तारीखों में निचली अदालत में सशरीर उपस्थित होना होगा।

Share This Article