विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ी

News Alert
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के MLA प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की अधिवक्ता के माध्यम से गुरुवार को ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेशी हुई।

अधिवक्ता ने पंकज मिश्रा की Medical Report अदालत में पेश किया। इसके बाद अदालत ने पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढा दी। अगली सुनवाई 14 दिनों के बाद होगी।

पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा की ED के हिरासत में ही तबीयत खराब

उल्लेखनीय है कि अवैध खनन और गलत तरीके से पहाड़ों एवं राष्ट्रीय संपदा की लीज (Lease) के आवंटन मामले में ED की ओर से 19 जुलाई को CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (MLA Representative Pankaj Mishra) गिरफ्तार किया था।

पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा की ED के हिरासत में ही तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए 30 जुलाई को RIMS में भर्ती किया गया था।

Share This Article