“Justice Sujit Narayan Prasad Appointed Jharkhand High Court Chief Justice”: झारखंड हाई कोर्ट (High court) के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी की सेवानिवृत्ति के उपरांत जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद 20 जुलाई से झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
दरअसल, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। चीफ जस्टिस बीआर सारंगी का 19 जुलाई को अंतिम कार्य दिवस है।
इस संबंध में भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ लॉ एंड जस्टिस की ओर से गुरुवार काे अधिसूचना जारी कर दी गई है। चीफ जस्टिस के सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को चीफ जस्टिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी को 19 जुलाई को हाई कोर्ट परिसर में औपचारिक विदाई दी जाएगी।
सुजीत नारायण प्रसाद का जन्म 20 जून 1967 को हुआ था। उन्होंने MA करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई की।
उन्होंने हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में साल 2014 में शपथ ली थी। इसके बाद उनका स्थानांतरण Odisha हाई कोर्ट में कर दिया गया। इसके बाद 22 नवंबर 2018 को फिर से Jharkhand हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली।
वह ओडिशा हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल एकेडमी के सदस्य भी रह चुके हैं।