रांची: झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने आदेश जारी कर कहा है कि जिला, प्रखंड और सरकारी स्कूलों में लगी 41 हजार Biometric को 15 अगस्त से पहले दुरुस्त कर लिया जायेगा।
इस संबंध में शनिवार को उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
कंपनी का 15 अगस्त को CAMC समाप्त हो जाएगी
आदेश में कहा गया है कि M/s Mantra Softech (India) Pvt Ltd द्वारा आपके जिले में उपलब्ध कराए गए Biometric Attendance Device का CAMC का कार्य किया जा रहा है।
कंपनी का 15 अगस्त को CAMC समाप्त हो जाएगी। निदेशक ने आदेश दिया है कि जिले, प्रखंड और विद्यालय में खराब पड़े सभी मंत्र Biometric Device को CAMC समाप्त होने से पूर्व मरम्मत करा लें।