विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को छह दिनों की पुलिस रिमांड

News Alert
1 Min Read

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को छह दिनों के लिए ED की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

ED की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट से पंकज की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने पंकज को 21 जुलाई से 26 जुलाई तक ही ED की कस्टडी (Custody) में सौंपा।

उल्लेखनीय है कि पंकज मिश्रा एक महीने पहले ED की टीम को खुली चुनौती दे रहे थे और जांच के लिए ED को ललकार रहे थे।

मंगलवार को ED की टीम ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शाम 7:30 बजे गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार करने के बाद पंकज मिश्रा का मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) किया गया। इसके बाद कोतवाली थाने के हाजत में रखा गया।

Share This Article