मोहर्रम का चंदा नहीं देने पर रांची में बैंक्वेट हॉल के मैनेजर को जान से मारने की धमकी

याद रखना एक दो गोली तो मारकर ही जायेंगे। तुमलोग का इतना औकात हम आये चंदा लेने और तुमलोग चंदा नहीं देगा।

News Desk
2 Min Read

Banquet Hall Manager Threatened Over Muharram Donation: राजधानी रांची के Kanke थाना अंतर्गत Ring रोड स्थित सुनैना बैंक्विट हॉल (Banquet Hall) के मैनेजर को Muharram का चंदा नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है। सोमवार की देर रात मोहर्रम का चंदा नहीं देने पर एक व्यक्ति ने मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर Banquet Hallके मैनेजर ने कांके थाना में शिकायत दर्ज करायी है।

जान से करने और तोड़फोड़ की धमकी

दर्ज शिकायत में मैनेजर ने कहा है कि सोमवार की रात Banquet Hall  में एक व्यक्ति अंदर आया और मुझसे कहा मोहर्रम का चंदा दो। जब मैंने कहा कि कल दूंगा तो उसने मुझसे कहा कि देख लो फिर क्या होगा। तो मैं उससे पूछा कि क्या देख ले तो उसने कहा कि तुम्हरे यहां फंक्शन चलता है न जी तोड़ फोड़ करा देंगे, देख लेंगे तुमलोग को।

चंदा नहीं देना बहुत भारी पड़ेगा। फंक्शन में लेडीज लोग का गहना भी रहता है, सब गायब हो जायेगा। आयेंगे तो गोली बंदुक के साथ आयेंगे, तब मत बोलना छोड़ दीजिए। याद रखना एक दो गोली तो मारकर ही जायेंगे। तुमलोग का इतना औकात हम आये चंदा लेने और तुमलोग चंदा नहीं देगा।

Share This Article