रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से RPF ने दिव्यांग डिब्बे से जब्त की शराब

इसी क्रम में RPF पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सोहन लाल, आरक्षी चंद्रहास कुमार और गोपी कृष्णा के जरिये रांची स्टेशन पर नियमित जांच की जा रही थी

News Desk
1 Min Read

RPF Seizes Liquor from Disabled Compartment at Ranchi Station: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रांची स्टेशन (Ranchi station) पर हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब जब्त किया है।

RPF के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार ने मंगलवार को बताया कि RPF के रांची मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों मे शराब के धड़-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में RPF पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक सोहन लाल, आरक्षी चंद्रहास कुमार और गोपी कृष्णा के जरिये रांची स्टेशन पर नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान हटिया इस्लामपुर Express ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में एक सीट के नीचे नीला ट्रॉली बैग मिला।

उसके मालिक का पता लगाने के लिए RPF ने काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बैग पर संदेह होने पर उसे बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया, जिसमें अंदर शराब की 16 बोतल बरामद की गई। बरामद शराब का बाजार मूल्य 21 हजार 500 रुपये है। शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।

Share This Article