झारखंड

प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत और रिक्त पदों की जिलों से विभाग ने मांगी सूची, 1 अगस्त तक…

 

“Jharkhand’s Ranchi Seeks School Staffing Lists by August 1”: झारखंड के Primary स्कूलों में रिक्तियों पर सहायक आचार्यों की नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति अगस्त-सितंबर में होगी। इसे लेकर कार्यरत शिक्षकों और रिक्त पदों की संख्या स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से मांगी है।

विभागीय संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने जिलों से एक अगस्त के आधार पर पदों की संख्या मांगी है। इसमें सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग और अंतर जिला स्थानांतरण के बाद रिक्तियों की स्थिति मांगी गई है।

इंटर प्रशिक्षित वेतनमान ग्रेड पेड 4200 के श्रेणीवार स्वीकृत पद, कार्यरत पद और खाली पदों की संख्या की मांग की गई है। स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान ग्रेड पे 4600 के लिए विषयवार और कोटिवार जानकारी देनी है।

इसमें चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना स्कूलों में की जाएगी। जिला और शिक्षा विभाग को पहले से पता रहेगा कि किस जिले में किस विषय के कितने पद खाली हैं। इससे संबंधित जिले व स्कूलों में शिक्षकों के पदों का आंवटन किया जा सकेगा।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker