रथ मेला घूम कर लौट रही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले प्रेमी और उसके दोस्त गिरफ्तार

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को अपनी स्कूटी लेकर रथ मेला घूमने गयी थी

News Desk
1 Min Read

Rath Mela were arrested :रथ मेला घूम कर लौट रही इटकी निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में लड़की के प्रेमी, प्रेमी के दोस्त (Boyfriend’s friend) और गांव के ही एक लड़के को हिरासत में लिया गया है।

पांचों लड़कों से मामले में पूछताछ की जा रही है। मामले में नाबालिग की मां के बयान पर इटकी थाना में POCSO एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 7 जुलाई को अपनी स्कूटी लेकर रथ मेला घूमने गयी थी। जिसके बाद मेला से घूम कर आने के बाद वह अहले सुबह चार बजे अस्त-व्यस्त स्थिति में घर पहुंची, उस समय उसके पास Scooty भी नहीं थी।

शुरू में घर वालों ने लड़की को देख कर सोचा कि उसकी तबीयत खराब है। इसके बाद घर वालों ने स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया, जब इसके बाद भी उसकी हालत नहीं सुधरी, तो उसे बेड़ों स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने ले गये। जहां से उसे RIMS  रेफर कर दिया गया। 11 जुलाई को उसे RIMS में भर्ती कराया गया।

Share This Article