Girls Molestation Cases: कुछ दिन पहले राजधानी रांची के अपर बाजार थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मामला (Molestation Case) सामने आया था। आरोपी फिरोज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
यह अच्छी बात है कि अब फिरोज के पिता कुर्बान और मां अजमेरी ने कहा कि बेटे फिरोज ने गलती की है। इसलिए उसे गलती की सजा मिलनी चाहिए, फिरोज (Feroz) की इस हरकत से परिवार के लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। फिरोज की मां ने कहा कि घटना के बाद फिरोज घर में था। लेकिन, बाद में वह अचानक कहीं चला गया।
आरोपी के भाई को पुलिस ने किया टॉर्चर
दूसरी ओर यह खबर भी मिली है कि फिरोज के भाई इशरार को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है। इशरार ने बताया थाज्ञकि पुलिस उसे घर से पकड़ने के बाद पीटते।
हुए थाना ले गयी थी। पुलिस कह रही थी कि तुमने ही अपने भाई को भागने में सहयोग किया है। उसका पता बताओ। इशरार ने जब इसकी जानकारी होने से इनकार किया, तब पुलिस ने उसे लगातार टॉर्चर और परेशान (Tortured and Harassed) किया।
पत्नी के अनुसार पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए था। पत्नी ने कहा कि पुलिस ने काफी मारपीट की है। इशरार का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कराया गया है। पुलिस आरोपी को पकड़े, अच्छी बात है। लेकिन इसके कारण उसके किसी परिजन को परेशान करना सही नहीं है।