Strong Security Arrangements Regarding Muharram: रांची SSP चंदन सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। 200 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की Static प्रतिनियुक्ति है।
गश्ती के साथ QRT भी है, जिसमें सीनियर पुलिस ऑफिसर रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक मुहर्रम (Muharram) मनायें और मनाने में सहयोग करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ SSP ने कड़ी कार्रवाई की बात कही।
उन्होने कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर पहले से ही CCTV के कवरेज में है, जितने भी संवेदनशील स्थान हैं वहां CCTV लगाने का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही कंट्रोल रुम से लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई आपतिजनक, भड़काऊ पोस्ट, फोटो या वीडियो मिलता है तो Control Room को भेजें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।
बैठक में शमशेर आलम ने कहा कि हम कई वर्षों से मुहर्रम का पर्व मनाते आ रहे हैं और इसमें सभी धर्मों और वर्गों का सहयोग होता है। इस बार भी हम भाईचारा के साथ पर्व मनाते हुए मिसाल कायम करेंगे। उनहोंने सभी अखाड़ाधारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आये नये थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस निकालने की बात कही।