झारखंड में तीन IAS अधिकारी 31 जुलाई को हो जायेंगे रिटायर

Central Desk
1 Min Read

रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के तीन अधिकारी विकास आयुक्त झारखंड कैलाश कुमार खंडेलवाल, दिलीप कुमार टोप्पो और चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप 31 जुलाई को रिटायर्ड हो जायेंगे।

1988 बैच के झारखंड कैडर के IAS अधिकारी केके खंडेलवाल राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्यरत रहे हैं। केके खंडेलवाल (KK Khandelwal) अपर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी हैं।

31 जुलाई के बाद रिक्त तीन पदों पर नये सिरे से पोस्टिंग भी की जायेगी

इनके रिटायर होने के बाद सीएस रैंक (CS rank) का एक पद भी खाली हो जायेगा।

ऐसे में इनके बाद प्रधान सचिव रैंक के IAS अधिकारी को अपर मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति भी दी जायेगी। 31 जुलाई के बाद रिक्त तीन पदों पर नये सिरे से पोस्टिंग भी की जायेगी।

Share This Article