रांची में बाइक चोरी के मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने चोरी के तीन बाइक (Bike) के साथ दो नाबालिग (Minor) को पकड़ा है। इनके पास से तीन प्लसर बाइक बरामद किया गया है।

Rural SP Naushad Alam ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की बाइक (Bike) को बेचने के लिए रांची की ओर आ रहे है।

दो निरुद्ध को गिरफ्तार  किया गया

सूचना के बाद DSP Rajat Manik Bakhala के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुर्को गांव के वाहन चेकिंग लगाया गया।

चेकिंग के दौरान दो निरुद्ध को गिरफ्तार (Arrest) किया गया। इनके निशानदेही पर एक और बाइक बरामद किया गया। मामले में दो नाबालिग (Minor) को निरुद्ध किया गया।

Share This Article