रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम सभी लोग मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में लाकर खड़ा कर दिखाएंगे।
आप सभी लोगों की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की बदौलत राज्य सरकार यहां संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने पर बल दे रही है। गुरुजी (Respected teacher) के आशीर्वाद से हमारी सरकार जनहित में मजबूती के साथ काम कर रही है।
मुख्यमंत्री शनिवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्किम, झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित आभार एवं पेंशन (Gratitude and Pension) विजय यात्रा-सह-अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री कहा कि राज्य के सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को हमारी सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं। हरेक वर्ग-समुदाय की समस्याओं का निदान करने का कार्य हमारी सरकार कर रही है।
यूनिवर्सल पेंशन लागू करने वाला झारखंड पहला राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजना (Pension scheme) से जुड़ने वाले पात्र लोगों के लिए यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू करने का काम हमारी सरकार ने किया है।
झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है। राज्य में कर्मचारी, आम जनता, किसान, मजदूर, चाहे व्यापारी सभी वर्ग के भविष्य की चिंता हमारी सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार गठन के बाद ही वैश्विक महामारी (Global pandemic) कोरोना संक्रमण ने सभी को काफी डराया। सीमित संसाधनों के बावजूद हमारी सरकार ने कोरोना काल में जो कार्य कर दिखाया वो पूरे देश के लिए मिसाल रहा। इसका श्रेय सिर्फ सरकार को ही नहीं बल्कि आप सभी कर्मियों को भी जाता है।
नियुक्ति में आयी तेजी, प्रमोशन की रुकावटों को दूर किया
हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में अब सरकारी नियुक्ति में तेजी आयी है। सभी प्रकार के नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की जा रही है। नियुक्ति प्रक्रिया (Recruitment process) में किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार का कोई जगह नहीं है।
कई प्रतियोगिता-परीक्षाओं में देखा जा रहा है कि राज्य के बीपीएल परिवार के बच्चों ने भी नियुक्ति पायी है और बड़े अफसर बनने के सपने को पूरा किया है। हमारी सरकार ने पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी सहित कई वर्गों के समस्याओं को सुलझाने का काम कर दिखाया है।
मुख्यमंत्री का हुआ अभिनंदन
मौके पर नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम, झारखंड के बैनर तले सरकारी कर्मचारी संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया।