एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर रांची लौटे अनूप का हुआ स्वागत

इस कार्यक्रम के बाद JSSPS अकादमी में सीईओ जी के राठौर और उनकी टीम ने भी अनूप से मिलकर उसे खूब सारी बधाईयां दी

News Desk

“Anup Welcomed in Ranchi After Asian Wrestling Silver”: अंडर -15 Asian कुश्ती चैंपियनशिप (Championship) में रजत पदक जीतकर लौटे अनूप कुमार का गुरुवार को रांची Airport पहुंचने पर झारखंड कुश्ती संघ और झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन Society  (JSSPS) की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान अनूप कुमार का रांची Airport पहुंचने पर बाजे गाजे, फूल बुके, माला से झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार के जरिये भव्य स्वागत किया गया।

साथ में JSSPS के अधिकारी पुष्पा हांसदा, मुकुल टोप्पो, Hockey झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह शामिल थे।

मौके पर कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, कुश्ती प्रशिक्षक राजीव रंजन और कुश्ती खिलाड़ी भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के बाद JSSPS अकादमी में सीईओ जी के राठौर और उनकी टीम ने भी अनूप से मिलकर उसे खूब सारी बधाईयां दी।

उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई से 18 जुलाई तक थाईलैंड में आयोजित अंडर-15 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अनूप कुमार ने भारतीय कुश्ती टीम की झोली में रजत पदक जीतकर न केवल अपने राज्य झारखंड, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।