अब वकीलों को मिलेगा एयर एंबुलेंस और पेंशन का लाभ, परिवार के सदस्यों को भी…

News Update
1 Min Read

Air Ambulance and Pension Benefits: झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति की बैठक (Welfare Fund Trustee Committee Meeting) में वकीलों और उनके परिवार के सदस्यों को बीमा का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है।

महाधिवक्ता Rajeev Ranjan ने बताया कि इस बीमा का लाभ वकील के माता-पिता, पति/पत्नी, 25 साल से कम उम्र के बच्चे और विधवा बहनें भी उठा सकेंगे। बैठक में डेथ क्लेम से जुड़े दो करोड़ रुपए का वितरण भी किया गया।

मिलेगा एयर एंबुलेंस और पेंशन का लाभ

बीमा योजना (Insurance Plan) के तहत वकीलों को एयर एंबुलेंस की सुविधा और 14,000 रुपए पेंशन का लाभ भी मिलेगा।

इसका फायदा ट्रस्ट में शामिल 15,000 वकीलों को मिलेगा, और जो वकील अभी तक ट्रस्ट में शामिल नहीं हैं, वे 200 रुपए वार्षिक शुल्क देकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article