Para teacher Assessment test: अब झारखंड के पारा शिक्षक (Para Teacher) दूसरी आकलन परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाएं। परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने महत्वपूर्ण सूचना दी है।
जैक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, शिक्षक एक से 26 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर आवेदन जमा करना है।
बता दें कि राज्य के वैसे पारा शिक्षक, जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (Jharkhand Teacher Eligibility Test) पास नहीं हैं, उनके लिए आकलन परीक्षा का प्रावधान है। राज्य में लगभग 47 हजार पारा शिक्षक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल हो सके थे।
500 से लेकर 750 रुपए तक है फीस
इस परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये व अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के को 750 रुपए फिश के रूप में देने होंगे।
फीस Online ही जमा करनी है। फीस जमा नहीं करने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। Admit Card जारी होने, डाउनलोड करने और परीक्षा के डेट के बारे में जैक की ओर से बाद में जानकारी दी जाएगी।