JSSC CGL परीक्षा में धांधली के खिलाफ अब छात्र करेंगे राज्यस्तरीय आंदोलन

News Update
1 Min Read

JSSC CGL exam Rigged: JSSC CGL परीक्षा में धांधली (JSSC CGL Exam Rigged) का आरोप लगा रहे छात्र अब राज्यस्तरीय आंदोलन करने के लिए तैयार है।

इसी को लेकर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष छात्र-छात्रों का जमावड़ा लगा हुआ है। छात्र नेता Devendra Mahato ने प्रेस वार्ता कर उग्र आंदोलन का आह्वान किया।

छात्र की ताकत क्या है, वो जल्द ही देखने को मिलेगी

इस दौरान छात्रों ने आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे भविष्य के साथ बार-बार खिलवाड़ हो रहा है हमारा सब्र का बांध अब टूट गया है।

छात्र की ताकत क्या है, वो जल्द ही देखने को मिलेगी। छात्रों ने कहा कि हम पूरे राज्य में आंदोलन पर उतर रहे है, सरकार अब तय करें की क्या करना है।

Share This Article