Deed safe in Burn ward of RIMS: स्वास्थ्य विभाग की ओर से दीपावली को लेकर RIMS और सदर अस्पताल (RIMS and Sadar Hospital) को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
इसे देखते हुए रिम्स के Burn Ward और सदर अस्पताल के इमरजेंसी में अलग से बेड आरक्षित किये गये हैं. वहीं, पर्याप्त दवाओं का स्टॉक भी रखने का निर्देश दिया गया है.
अगर कोई हादसा होता है, तो इमरजेंसी में तत्काल उपचार हो सकेगा. वहीं, आवश्यकता पड़ने पर मरीज को बर्न वार्ड में शिफ्ट किया जा सकेगा.
अलर्ट मोड में रिम्स और त्वचा विभाग
इसके अलावा त्वचा और नेत्र विभाग को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि हर साल की तरह बर्न और इमरजेंसी वार्ड में तैयारी कर ली गयी है. डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर भी बना दिया गया है. वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बिमलेश सिंह ने बताया कि आइसोलशन वार्ड में अलग इंतजाम किया गया है.