रांची: बरियातू थाना पुलिस ने ऑटो चालक से लूटपाट करने के मामले में इंतखाब आलम (26 ) को गिरफ्तार किया है।
वह बरियातू थाना क्षेत्र के इमली मैदान का रहने वाला है। इसके पास से लूट का 200 नगद और लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया गया है।
थाना प्रभारी सपन महथा ने गुरुवार को बताया कि बीते 11 अगस्त को ऑटो चालक तुलसी साव ने थाने में लूटपाट का मामला दर्ज कराया गया था।
तुलसी साहू ने पुलिस को बताया था कि ऑटो को भरम टोली जाने के लिए 250 रुपये में बुक किया गया।
कुछ दूर आगे जाने के बाद सुनसान जगह पर मारपीट कर उससे 200 रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया गया।
अनुसंधान के क्रम में लूटपाट करने वाले अपराधी को पुलिस में गिरफ्तार किया और लूट का मोबाइल फोन और रुपए बरामद किया गया।