रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रांची-खूंटी मार्ग पर कोंजारी के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कूटी और बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई।
स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं। मरने वाले युवक की पहचान हेमंत महतो के रूप में की गई है।
वह खूंटी का रहने वाला था। अपने बहन के घर में रहकर वाहन चलाने का काम करता था।
घायलों की पहचान प्रकाश कुमार तथा अंकित एक्का के रूप में की गई है।
दोनों एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चंदाघासी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रकाश का पैर टूट गया है। अंकित के सिर में गंभीर चोट लगी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को प्रारंभिक इलाज के लिए नारायणी नर्सिंग होम में भेज दिया।
बाद में स्थिति खराब होने पर दोनों को रिम्स में रेफर किया गया है।