रांची में सात लाख का अफीम बरामद, तीन गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

रांची: ओरमांझी थाना पुलिस ने पांच किलो अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के बरेली जिला निवासी हारून खान, एकराम खान और बजरुद्दीन अहमद शामिल है।

इनके पास से एक ट्रक, पांच किलो अफीम और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक नंबर (यूपी 25 डीटी 2499) अवैध रूप से अफीम लेकर रांची की तरफ से आई है।

सूचना के बाद एक डीएसपी सिल्ली के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना गेट के सामने बैरियर लगाकर वाहनों का सघन जांच करना शुरू किया।

वाहन जांच के क्रम में रांची की ओर से आ रहे ट्रक को पुलिस के जवानों ने रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक ड्राइवर बैरियर को तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया।

जिसके बाद भारत पेट्रोलियम पंप के पास पुलिस बल के सहयोग से उन्हें पकड़ा गया। जांच के क्रम में ट्रक के ड्राइविंग सीट के नीचे से डार्क ग्रीन का बैग बरामद किया गया।

बैग को खोलने पर उसमें से पांच किलो अफीम बरामद किया गया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य सात लाख है।

एसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ,नरेश मंडल सदानंद, जितेंद्र कुमार ,अनुराग कुमार श्रीवास्तव सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article