रांची में Zero Mile Restaurant के भवन को तोड़ने का आदेश जारी

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची नगर निगम की ओर से कचहरी रोड स्थित जीरोमाइल रेस्टोरेंट Zero Mile Restaurant के भवन को तोड़ने का आदेश पारित हुआ है।

नगर निगम के प्रवक्ता विजेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि जीरोमाइल रेस्टोरेंट का भवन जो कि अवैध रूप से निर्मित है, जिसके विरुद्ध नगर आयुक्त न्यायालय, रांची नगर निगम में अनाधिकृत निर्माण वाद चल रहा था।

इस अनाधिकृत निर्माण वाद में जीरोमाइल रेस्टोरेंट्स भवन को तोड़ने का आदेश पारित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतिवादी को 30 दिनों के अंदर भवन स्वयं तोड़ने का आदेश दिया गया है।

अन्यथा इसे बलपूर्वक नगर निगम द्वारा अप्रसारित किया जाएगा एवं इसमें हुए खर्च की भरपाई भवन मालिक से की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article