आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव

Digital News
1 Min Read

रांची: बकाये वेतनमान की मांग को लेकर बुधवार को रिम्स के आउटसोर्स कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव किया।

कोरोना काल में रिम्स में एनआरएचएम के सौजन्य से टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग लिमिटेड ने आउटसोर्सिंग पर मैन पावर की सप्लाई की थी।

इस दौरान कुल 850 लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए चयन किया गया। इनमें लैब टेक्नीशियन, ट्रॉली मैन, सुपरवाइजर और नर्स आदि शामिल है।

इन सभी से कोरोना के मरीजों का इलाज के दौरान कई जगहों पर ड्यूटी कराई गई। अब इन्हें वेतन के भुगतान के लिए भटकना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 24 घंटे के अंदर वेतन के भुगतान का आदेश दिया था। लेकिन डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी इन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिम्स प्रबंधन ने भी 20 अगस्त को वेतन भुगतान का आदेश दिया था लेकिन वेतन नहीं दिया गया।

कर्मचारी बीरबल चंद्रवंशी ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Share This Article