रांची: झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ ने सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से 24 हजार रुपए मानदेय की मांग की है, जिस पर मंत्री ने अगली बैठक में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
ये बातें झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो सिद्दीक शेख़ ने कही है। वह मंत्री से संघ की वार्ता के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे।
संघ के अध्यक्ष मो सिद्दीक शेख़ ने कहा वार्ताकाराें में उनके अलावा संघ के महासचिव विकास कुमार चौधरी एवं प्रधान सचिव सुमन कुमार भी मौजूद थे, जहां मंत्री ने अगली बैठक में फाइनल निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों की वजह से बेनतीजा रही बैठक
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में सरकार द्वारा प्रस्तावित बिहार मॉडल पर सहमति बन गई है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई भी ड्राफ्ट तैयार नहीं होने के कारण ये बैठक बेनतीजा रही, जिससे पारा शिक्षकों में असंतोष है।
मंत्री जगन्नाथ महतो ने वार्ताकार टीम को एक सप्ताह के अंदर नियमावली का ड्राफ्ट तैयार करने का आश्वासन दिया है।
साथ ही प्रस्तावित नियमावली का ड्राफ्ट सबसे पहले संघ के प्रतिनिधियों को देने की बात कही है।