Para Teacher Fill Assessment Test Application: जिन पारा शिक्षकों (Para Teacher) यानी प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों ने JETET Exam पास नहीं की है, उनके मानदेय में वृद्धि के लिए झारखंड में दूसरी बार आकलन परीक्षा हो रही है।
परीक्षा का आयोजन Jharkhand Academic Council की ओर से किया जाएगा। उसके लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
26 अक्तूबर तक परिषद् की Website पर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा पास करने वाले टीचर्स को 10 प्रतिशत मानदेय बढ़कर आएगा।
दूसरी आकलन परीक्षा में करीब 28 हजार पारा शिक्षक शामिल होंगे। पहली परीक्षा में 41 हजार पारा शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें 10500 शिक्षक सफल नहीं हो सके थे। इन शिक्षकों को दोबारा मौका मिलेगा।
परीक्षा शुल्क जमा करें, नहीं तो नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड
जैक के अनुसार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है। अन्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये है।
परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होगा। आवेदन भरते समय विषयों के चयन में सावधानी बरतें। त्रुटि होने की स्थिति में बदलाव नहीं होगा।
गौरतलब है कि पहले आकलन परीक्षा (Assessment test) में हसामान्य वर्ग के पारा शिक्षकों को 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था। SC-ST और OBC पारा शिक्षकों के समान 35 प्रतिशत जरूरी था।