Parents Murdered his Own Son: राजधानी रांची के ठाकुर गांव में ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।
दरअसल हैवान बनें माता-पिता ने मंगलवार की देर रात अपने 20 वर्षीय बेटे मदन पाहन की बेरहमी से धारदार हथियार से काटकर हत्या (Murder) कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फुलेश्वर पाहन (Phuleshwar Pahan) अपनी पत्नी के साथ घर बंद कर फरार हो गए।
बुधवार की सुबह मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस घटना में शामिल आरोपी माता-पिता की तलाश में संभावित जगहों पर छापेमारी (Raid) कर रही है।
अक्सर होता था झगड़ा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मदन का अक्सर उसके पिता और सौतेली मां के साथ झगड़ा होता था। मंगलवार की रात भी मदन का दोनों के साथ काफी झगड़ा हुआ था।
देर रात तक मारपीट (Fighting) भी होती रही। बाद में सब कुछ शांत हो गया था, लेकिन आधी रात ही पति-पत्नी कहीं चले गए। इसके बाद सुबह यह पता चला कि मदन की हत्या कर दोनों फरार हो गए हैं।