रिम्स में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

Newswrap

रांची: रिम्स में इलाजरत मरीज के मौत के बाद परिजनों के हंगामा करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है।

धनबाद जिले के चिरकुंडा के रहने वाला आनंद विश्वकर्मा को दो अगस्त को रिम्स में भर्ती किया था।

रिम्स के यूरोलॉजी विभाग में मरीज का इलाज चल रहा था। मरीज के एक किडनी में समस्या थी।

चिकित्सक मरीज का इलाज कर रहे थे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण आनंद की मौत हो गयी।

मृतक की बहन प्रिया नंदिनी ने बताया कि मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ी। डॉक्टर ने आठ यूनिट ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा। हमलोग ने तीन यूनिट ब्लड दिया।

बावजूद इसके मेरे भाई के इलाज में चिकित्सकों ने लापरवाही बरती जिस कारण उसकी मौत हो गयी।

मृतक के पिता वासुदेव दास ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए उन्होने अपना घर बंधक रख दिया।

बैंक से कर्ज लेकर अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए बेंगलुरु, कोलकाता और फिर रांची रिम्स लाये, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी जान नहीं बचाई।

मृतक के परिजनों ने रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सक डॉ अरशद जमाल और डॉ राणा प्रताप सिंह पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

इस संबंधी इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ राणा प्रताप सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

हम लोगों ने मरीज का इलाज करते हुए जान बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके।