रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीस रोड इलाके के रहने वाले राजेश कुमार मुंडा का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। राजेश कुमार मुंडा की पत्नी कलावती ने मंगलवार को घटना की सूचना लालपुर थाने को दी है।
कलावती ने पुलिस को बताया है कि उनके पति राजेश कुमार मुंडा सोमवार की दोपहर घर से खाना खाकर निकले थे।
जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उन्होंने अपने पति को फोन लगाया। फोन पर पति ने ज्यादा बात नहीं की।
सिर्फ इतना कहा कि वह लालपुर में ही हैं और कुछ लोगों के साथ हैं। थोड़ी देर बाद घर लौटते हैं। इतना कहने के बाद उन्होंने फोन काट दिया।
कलावती के फोन पर एक फोन आया और फोन करने वाले युवक ने कलावती को बताया कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है।
युवक ने कहा कि दो दिन के अंदर एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर पहुंचाओ। तभी उसके पति को छोड़ा जाएगा।
वरना पति के साथ कुछ भी हो सकता है। फोन आने के बाद पत्नी डर गई और उसने अपहरणकर्ता से कहा कि वह उसके पति से बात कराएं। इसके बाद कलावती ने अपने पति से बात की।
कलावती ने अपने पति से पूछा कि वह कहां हैं, तो पति ने जवाब दिया कि उसे जंगल में रखा गया है।
रात भर कलावती परेशान रही। अपने सभी सगे संबंधियों को घटना की जानकारी दी। जिस नंबर से फोन आया था उस पर फोन करने की कोशिश की तो फोन बंद मिला।
मंगलवार की सुबह अपहरणकर्ता ने कलावती को फिर फोन कर 20 हजार रुपये देने पर ही उसके पति को छोड़ देने की बात कही।
मंगलवार को कलावती अपने दो महिला पड़ोसियों के साथ लालपुर थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बताया जा रहा कि राजेश कुमार मुंडा के पास कुछ जमीन है। इस जमीन का सौदा चल रहा है।
अपहरणकर्ताओं को इसकी भनक लगी होगी। इसीलिए उनका अपहरण कर फिरौती मांगी जा रही है।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि अपहरणकर्ता आसपास के ही हैं। क्योंकि, उन्हें राजेश कुमार मुंडा की पत्नी कलावती की हर गतिविधि की जानकारी है।
ये कोई मोहल्ले का ही है जो कलावती पर बराबर नजर रख रहा है। इसकी सूचना अपहरणकर्ताओं को दे रहा है।
लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने अपहृत व्यक्ति को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।