ऊर्जा विकास निगम और बिजली कंपनियों में कुशल लोगों की भर्ती के लिए याचिका दायर

इसमें कहा गया है कि राज्य के बिजली कंपनियों में दक्ष एवं अनुभवी लोगों की नियुक्ति की जाए

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में झारखंड ऊर्जा विकास निगम (Energy Development Corporation) सहित राज्य सरकार के अन्य बिजली कंपनियों में दक्ष एवं सक्षम लोगों की नियमित नियुक्ति का आग्रह करते हुए राजेश कुमार सिंह ने जनहित याचिका दाखिल की।

इसमें कहा गया है कि राज्य के बिजली कंपनियों में दक्ष एवं अनुभवी लोगों की नियुक्ति की जाए।

सेवानिवृत्त लोगों की नियुक्ति इन बिजली कंपनियों में ना हो, जो भी नियुक्ति हो वह राजनीति से प्रभावित न हो, जिस तरह अन्य राज्यों के बिजली कंपनियों में नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है, वही व्यवस्था झारखंड की बिजली कंपनियों में भी की जाए, जिससे राज्य में बिजली की संकट ना हो।

याचिका में कहा गया…

याचिका में कहा गया है कि झारखंड में दक्ष एवं अनुभवी लोगों की नियुक्ति बिजली कंपनियों में नहीं होने से बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है।

बिजली के लिए ट्रांसमिशन लाइन (Transmission line) तो बिछाया जा रहा है लेकिन झारखंड के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article