पुराने विधानसभा मैदान में दुर्गापूजा पंडाल के निर्माण पर पुलिस ने फिर लगाई रोक, सांसद संजय सेठ…

गौरतलब है कि इससे पहले श्री रामलला पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को बयान दिया था कि किसी भी कीमत पर कोई माई का लाल इस पूजा को रोक नहीं सकता।

Digital News
1 Min Read

Durga Puja pandal in Old Assembly Ground: रविवार को राजधानी रांची के पुराने विधानसभा मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण को पुलिस ने फिर से रोक दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले श्री रामलला पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को बयान दिया था कि किसी भी कीमत पर कोई माई का लाल इस पूजा को रोक नहीं सकता। इस बयान के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दोबारा काम रुकवा दिया है।

बिना अनुमति किया जा रहा था निर्माण

पुलिस की ओर से बिना परमिशन के पंडाल निर्माण की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार, मैदान परिसर के चारों ओर लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी तैनात हैं, ताकि पंडाल का निर्माण न हो सके। पुलिस ने काम कर रहे कारिगरों को काम बंद रखने को कहा है।

इधर श्री रामलला पूजा समिति ने पुराना विधानसभा मैदान में बैठक बुलाई है। बता दें कि 98 लाख की लागत से अयोध्या धाम के श्री राम लला मंदिर के प्रारूप पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

Share This Article