Strict action against objectionable posts: दुर्गा पूजा को लेकर Ranchi Police ने आम नागरिकों से सोशल मीडिया पर भ्रामक, तथ्यहीन और आपत्तिजनक पोस्ट व फोटो-वीडियो साझा नहीं करने की अपील की है।
आपत्तिजनक पोस्ट (Objectionable Post) करने और अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। रांची पुलिस की ओर जारी की गई अपील में कहा गया है कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाए।
किसी भी सांप्रादायिक तनाव उत्पन्न करने वाली गतिविधियों से बचें और सौहार्दपूर्ण वातावरण का समर्थन करें। शहर में किसी प्रकार के DJ बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जाएगा, बल्कि सार्वजनिक शांति भी बनी रहेगी।
नियमों का सख्ती से करें पालन
सभी नागरिक इस नियम का सख्ती से पालन करें। पंडाल का भ्रमण के दौरान अपने बच्चों के Pocket में अभिभावक का नाम, पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखकर रख दें।
श्रद्धालु अपनी गाड़ी को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। शराब व नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन नहीं चलाएं।
आसमाजिक तत्वों की गतिविधि, अफवाह या फिर अप्रिय घटना के बारे में पुलिस को सूचना दें। इसके लिए मोबाइल नंबर 8987790664, 8987790619 पर सूचना दें। इसके अलावा डायल 112 पर भी कॉल किया जा सकता है।