रांची पुलिस की लोगों से थाने में शस्त्र जमा करने की अपील

News Update
1 Min Read

Appeal to deposit weapons in the police station: SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने मंगलवार को आम जनता से अपील कि है कि वैसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी जिनका शस्त्र अनुज्ञप्ति (Arms License) किसी दूसरे जिले या झारखड के अलावा अन्य राज्यों से निर्गत किया गया हो, उसे यथाशीघ्र रांची जिले के स्थानीय थाना में शस्त्र अनुज्ञप्ति की प्रविष्टि (इंट्री) करवाते हुए जमा करायें।

उन्होंने कहा कि शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी (Arms license Holder) इस अपील को बाध्यकारी समझें। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

Share This Article