रांची: रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम गांव में मंगलवार को संदिग्ध हालात में एक महिला का शव मिला।
मृत महिला लक्ष्मी देवी के पिता स्वारथ महतो ने हत्या का मामला पति कुंवर महतो के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति कुंवर महतो को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था। लक्ष्मी देवी तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित हजाम गांव का रहने वाली थी।
गांव के लोग जब कुएं से पानी लाने गए तो शव देख कर इस घटना की सूचना तुपुदाना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम कुंवर महतो है और वह गुमला जिला का रहने वाला है।
पिछले छह वर्षों से पति कुवंर महतो अपने ससुराल में रहकर पति-पत्नी मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ जिसकी वजह से पत्नी की हत्या कर दी गई है।