रांची: रांची के नगड़ी थाने की पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में रेहान अंसारी और अब्दुल अजीम शामिल है। दोनों आरोपी नगड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इनके पास 13 मोबाइल, एक एलईडी मॉनिटर, दो टैब, एक माउस और एक स्पीकर बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को बताया कि बीते 26 अगस्त को नगड़ी निवासी सद्दाम अंसारी ने थाने में लिखित आवेदन दिया था कि मोबाइल स्टोर का
एस्बेस्टस तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे मोबाइल मॉनिटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोर को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि अन्य चोरी की घटना में शामिल चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।