युवती को आपत्तिजनक मैसेज-वीडियो भेजने के आरोप में युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट

News Update
1 Min Read

Objectionable Message-video to the girl: राजधानी रांची में चुटिया थाना की पुलिस ने युवती को Instagram पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो (Objectionable messages and Videos) भेजने के आरोप में गिरफ्तार Sandeep Sahu को 17 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

युवती का मकान मालिक ही आरोपी

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ज्ञइस मामले में पीड़िता ने युवक के खिलाफ चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपी चुटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

पीड़ित युवती उसके घर में 16-17 महीने से किरायेदार के रूप में रह रही थी। युवती के अनुसार किराया देने को लेकर उसकी बात कभी-कभी मकान मालिक संदीप साहू के साथ होती थी।

परिचित होने की वजह से पहले संदीप साहू ने इंस्टाग्राम पर उसे रिक्वेस्ट भेजा और फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो गया। इसके बाद आरोपी युवती को Instagram  पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगा। मना करने पर भी नहीं माना। इसके बाद उसे मजबूर होकर थाने में शिकायत करनी पड़ी।

Share This Article