Issues to manage ED: जमीन घोटाले को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) को मैनेज करने के मामले (Issues to manage ED) में 6 करोड़ से अधिक की ठगी और वकील के अपहरण को लेकर पंडरा ओपी में दो FIR दर्ज की गई हैं।
इन दोनों मामलों की जांच के लिए Ranchi Police ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है। DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में बनी SIT में इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मियों को रखा गया है।
बता दें कि ED को मैनेज करने के खिलाफ जमीन कारोबारी Sanjeev Pandey ने पंडरा ओपी में FIR दर्ज कराई है।