Rahnuma And Aamrin Missing Case: हिंदपीढ़ी के थर्ड स्ट्रीट स्थित घर से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए निकली सगी बहन के गायब होने के मामले (Sister’s Missing Case) में पुलिस को अहम जानकारी मिली है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लगातार संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।
लापता रहनुमा और अमरीना की तलाश में दो DSP और 5 थानेदार के अलावा टेक्निकल सेल (Technical Cell) की टीम लगातार काम कर रही है। तीन दिनों बाद IG अखिलेश झा ने सोमवार को केस की समीक्षा करते हुए SIT का गठन किया है।
पुलिस को मिला फुटेज
रांची पुलिस को इस मामले में एक फुटेज मिला है। फुटेज के अनुसार पुलिस इस मामले को अपहरण नहीं समझ रही है। रांची पुलिस को सोमवार को कई इलाकों से युवतियों के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस की टीम रांची समेत दूसरे राज्य में भी छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द पूरे मामले का आज खुलासा हो सकता है।
जल्द ही दोनों को बरामद करने की गुहार
सिटी SP के नेतृत्व में गठित SIT की मॉनिटरिंग खुद IG कर रहे हैं। IG ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द लापता दोनों बहनों की जानकारी जुटाकर बरामद करें।
इधर, लापता रहनुमा और अमरीना (Rahnuma and Amarina) का सुराग नहीं मिलने से परिजन काफी परेशान हैं।
उनके चाचा सिकंदर गद्दी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जल्द ही दोनों को बरामद करने की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि शनिवार दोपहर 12:30 बजे दोनों बहन अपने घर से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कांटाटोली स्थित मंगल टावर जाने की बात कहकर निकली थीं।
अचानक 1:20 बजे पिता को फोन कर रोते हुए बताई कि ऑटो रिक्शा चालक द्वारा फोन व बैग लूटा जा रहा है।
इसके बाद से मोबाइल बंद बता रहा है और दोनों बहनें गायब हैं। आधार अपडेट कराने निकली दोनों बहने अपना शैक्षणिक डॉक्यूमेंट (Educational Document) भी साथ लेकर गई हैं।