रांची: राजधानी रांची में वर्दी का रौब उस समय देखने को मिला, जब एक बालू सप्लायर ने थानेदार साहब को भइया कह दिया। फिर तो थानेदार ने गाली-गलौज देने से लेकर जेल भेजने तक की धमकी दे डाली।
इसके बाद बालू सप्लायर ने रातू थानेदार राजीव रंजन लाल से हुई बातचीत और गाली-गलौज का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से भी कंप्लेन कर डाली।
इस संबंध में एसएसपी ने बालू सप्लायर ओमशंकर गुप्ता को जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पूर्व डीएसपी रामेश्वर उरांव के घर में ओम शंकर ने बालू गिराया था, जिसकी कीमत भी उन्होंने उसे चुका दी थी।
हालांकि, रामेश्वर उरांव के घर में गिराये गए बालू में मिट्टी का काफी अंश होने पर उन्होने इस संबंध में बालू गिराने वाले ओमशंकर गुप्ता से बात की और बालू वापस करने को कहा था। साथ ही अच्छी क्वालिटी का बालू गिराने को कहा।
मगर ओम शंकर ने दोबारा बालू गिराने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद वो रातू थाना पहुंचे और थानेदार से इसकी शिकायत कर दी।
रातू थाना के इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल ने जब इस संबंध में ओमशंकर गुप्ता से बात की तो उसने भईया शब्द का इस्तेमाल कर दिया। इस पर इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे गाली देते हुए रातू थाना आने की बात कह डाली।
क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में रातू थाना के इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल से बात करने पर उन्होने बताया कि अगर किसी के यहां आप बालू गिरा रहे हैं और उसकी गलत कीमत 7500 रुपये ले रहे हैं तो आपको बालू भी ढंग का देना चाहिए।
रामेश्वर उरांव ने इस संबंध में सूचना देते हुए बताया कि बालू सप्लायर मिट्टी वाला बालु गिरा कर कह रहा है कि हम बालू गिरा दिए हमको जो करना था हम कर दिए आपको जो करना है आप कीजीए।
हमने जब उससे बात करते हुए कहा कि हम इंस्पेक्टर बोल रहे हैं, हम तुम्हारा भाई है। इसके बाद कुछ गाली निकल गया।